पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ अनिवार्य , आधार से लिंक नहीं होने पर पैन को अमान्य कर दिया जायेगा


How to link pan with Aadhar Card

आधार कार्ड का यूज़ लगभग सभी सरकारी कार्यो हेतु पहचान के लिए किया जाने लगा है। ऐसे में इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी Permanent Account Number यानि पैन कार्ड में भी अब आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। आयकर विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब पैन को आधार से लिंक किए बिना आपका रिटर्न फाइल नहीं किया जा सकेगा। 

आधार लिंक कराने की समयसीमा 31 मार्च 2021 से बढाकर 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। हालाँकि अधिकांश लोगों ने अपना आधार लिंक करा लिया है लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऐसे है जिन्होंने अबतक अपने पैन में आधार लिंक नहीं कराया है। अगर आपको नहीं पता की आपका पैन आधार से जुड़ा है या नहीं तो अभी 2 मिनट में पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

जैसे ही आप उपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे , आयकर विभाग के Official Pan linking with Aadhar वाले वेबसाइट पर चले जायेंगे। जो कुछ इस तरह से दिखेगा 
अपने पैन कार्ड में आधार लिंक कैसे करे

सबसे पहले ये जानने के लिए की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं उपर दिख रहे Click here पर क्लिक करे। या डायरेक्ट यहाँ दी जा रही लिंक को क्लिक करे : Check here status of your Pan if it already link with Aadhar
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा

  • डिटेल्स भरने के बाद View link Aadhar Status पर क्लिक करे , अगर आपका पैन पहले से ही लिंक होगा तो कुछ इस तरह का pop up दिखेगा।
2 मिनट में अपने पैन को आधार से जोड़ें
  • यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है, तो कुछ इस तरह से आपका आपको मैसेज दिखेगा : Link Aadhar request is not found for the given Pan Number
Link your Pan with Aadhar
 भारत सरकार से जारी निर्देशानुसार जल्द ही पैन को आधार से लिंक करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और न ही आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता है। अपने मोबाइल फ़ोन से ही दो मिनट में अपना पैन आधार से लिंक कर सकते है।  इसके लिए पुनः आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। 

  1. सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करे :  Link Your Pan with Aadhar 
  2. पुनः आपको पहले जैसा ही पेज खुलेगा उसमे अपना सारी डिटेल्स डालने के बाद Link Aadhar पर क्लिक करे।   
    Link your Pan with Aadhar

  3. अब आपका डाटा Server पर अपलोड हो जायेगा।  पुनः कुछ दिनों बाद आप स्टेटस चेक कर सकते है। कुछ दिन बाद आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। आप कुछ दिनों बाद स्टेटस चेक कर सकते है।  
    Apne aadhar ko pan se link kaise kare
    तो इस तरह से आप अपने पैन में आधार लिंक कर सकते है। यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है, तो कमेंट बॉक्स में पूछने में संकोच न करें। 

1

 Know your Pan Status if link with Aadhar


 click here

2

 To link your Pan with Aadhar 


 click here

3

 Check your Aadhar Authentication History 


 Click here

 कही आपका आधार गलत जगह तो यूज़ नहीं हो रहा , अभी जाने आपका आधार कहाँ कहाँ यूज़ हो रहा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे:   Click here 

If you have any doubt or query then don't hesitate to ask in comment box.



Comments

Popular posts from this blog

Is your Aadhaar being used in the wrong place, find out where your Aadhaar is being used

कही आपका आधार गलत जगह तो यूज़ नहीं हो रहा , अभी जाने आपका आधार कहाँ कहाँ यूज़ हो रहा है