कही आपका आधार गलत जगह तो यूज़ नहीं हो रहा , अभी जाने आपका आधार कहाँ कहाँ यूज़ हो रहा है
आज आधार कार्ड हमारी पहचान बन गया है। हर जगह हमें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड जरुरी हो गया है
बैंक से लेकर सभी कार्यो हेतु दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा है। इसके लिए हमें अपने आधार का ऑथेंटिकेशन लिया जाता है। ऐसे में हमारा आधार का उपयोग गलत लोग भी कर सकते है और हमारे बैंक में पड़े धनराशि भी निकला जा सकता है। खासकर उन लोगो के साथ ये धोखा आम बात है जिनके बैंक खाता जनधन में है। आधार से हमारी पहचान से कोई दूसरा व्यक्ति भी अन्य किसी गलत कार्यो में उपयोग कर सकता है। अतः यह जानना आवश्यक हो जाता है की हमारा आधार कहाँ - कहाँ यूज़ हो रहा है।
तो चलिए देखते है की हम किस तरह देख सकते है की हमारा आधार कहाँ - कहाँ यूज़ हो रहा है। इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी Steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करने होंगे --
Step 1 : सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai पर जाना होगा इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Step 2 : इसके बाद आपको इस तरह के पेज खुलेगा, आपको तीसरे कॉलम में Aadhar Authentication History पर क्लिक करना होगा।
Step 3 : अब आप अपना आधार नंबर तथा कैप्चा भरे। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
Step 4 : निचे दिए गए सभी जानकारी को भरे और साथ ही मोबाइल पर आये OTP को भी भरे।
पहले में Authentication Type में All सेलेक्ट करे फिर आप जितने समय के अंतराल देखना चाहते है वो टाइम इंटरवल सेलेक्ट करे , No of records अपने हिसाब से चुने या फिर सभी हिस्ट्रीट के लिए 50 चुन ले , फिर मोबाइल जो OTP प्राप्त हुआ है वो डालकर Verify पर क्लिक करें।
Step 5 : अब जितने समय अंतराल आपने चुने थे आपका आधार की सारी हिस्ट्री खुल जाएगी।
अब आप देख सकते है की आपने कहाँ - कहाँ आधार का उपयोग किया है।
इसके साथ ही आप ये भी पता लगा सकते है की कही कोई अनजान साइट पर तो आपका आधार उपयोग नहीं किया गया जो की आप ना किये हो।
कुछ इस तरह से अपने आधार से जुडी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है और धोखाधड़ी से बच सकते है।
कोई भी जानकारी के लिए निचे कमेंट जरूर करें तथा अगर ये जानकारी आपको महत्वपूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।
//धन्यवाद
Comments
Post a Comment
Don't hesitate to ask any questions. Write down in comment section.