Posts

अभी पता करें आपके कॉलेज में कितने छात्रों का e-Kalyan से पैसे आ गए है । पता करें की आपका पैसा अभी कहाँ पर है।

Image
  अगर आप भी झारखण्ड e-Kalyan स्कालरशिप में आवेदन किया है और स्कालरशिप के पैसे अभी तक नहीं आये है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े बताये गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। हम आपको इ-कल्याण से जुडी सभी update देने वाले है। इ-कल्याण 2020 -21 के सत्र का आवेदन Covid-19 की वजह से देर से शुरू की गई थी। इसी वजह से सारे प्रोसेस होने में बिलम्ब हो रहा है। हालाँकि अब छात्रो के बैंक अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गए है। लगभग 70 % से ज्यादा छात्रों के अकाउंट में पैसे आ चुके है। अगर आपका आवेदन काफी दिन से  Final Approved by AA Officer हो चूका है इसके बावजूद भी अभी तक आपके अकाउंट में पैसे नहीं आये तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। अभी धीरे- धीरे सभी छात्रों को पेमेंट किया जा रहा है। आप देख सकते है की आपके कॉलेज के कितने छात्रों को अभी तक उनके अकाउंट में पैसे आ चुके है और कितनो का आना अभी बाकी है।  अगर आप झारखण्ड के निवासी है तथा झारखंड में ही किसी कॉलेज में पढ़ते या झारखण्ड के बाहर किसी कॉलेज में अपनी पढाई करते है। आपने e-Kalyan Scholarship 2020 -21 के आवेदन किया है तो आप यह देख स...

झारखण्ड सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओ को बेरोज़गारी भत्ता

Image
  अगर आप भी झारखण्ड के निवासी है तथा बेरोजगार है तो आपके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना शुरू कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है।  इस योजना के तहत वे युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है या अपनी नौकरी किसी कारणवश खो चुके है ,उन्हें 5000 से लेकर 7000 तक राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की घोसणा की गई है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति जो बेरोजगार है कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करना आवश्यक है। ऐसे युवा जिनके पास ये डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है वो जल्द ही तयार कर ले।  युवाओ को  बेरोजगारी भत्ता तबतक दिया जायेगा जबतक उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल जाती।  इस राशि से बेरोजगार युवा अपने दैनिक खर्चो में उपयोग कर पाएंगे तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।  आइये योजना से जुड़े मुख्य बाते जानते है : योजना के तहत राज्य सरकार ने बेरोजगार युवा जिनके पास स्नातक तक की डिग्री हासिल है उन्हें 5000 रुपए (Unemployed yo...

पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ अनिवार्य , आधार से लिंक नहीं होने पर पैन को अमान्य कर दिया जायेगा

Image
आधार कार्ड का यूज़ लगभग सभी सरकारी कार्यो हेतु पहचान के लिए किया जाने लगा है। ऐसे में इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी Permanent Account Number यानि पैन कार्ड में भी अब आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। आयकर विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब पैन को आधार से लिंक किए बिना आपका रिटर्न फाइल नहीं किया जा सकेगा।  आधार लिंक कराने की समयसीमा 31 मार्च 2021 से बढाकर 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। हालाँकि अधिकांश लोगों ने अपना आधार लिंक करा लिया है लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऐसे है जिन्होंने अबतक अपने पैन में आधार लिंक नहीं कराया है। अगर आपको नहीं पता की आपका पैन आधार से जुड़ा है या नहीं तो अभी 2 मिनट में पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करे :       Link your Pan with Aadhar  जैसे ही आप उपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे , आयकर विभाग के Official Pan linking with Aadhar वाले वेबसाइट पर चले जायेंगे। जो कुछ इस तरह से दिखेगा  सबसे पहले ये जानने के लिए की आपका पैन आधार से लिंक ह...

Is your Aadhaar being used in the wrong place, find out where your Aadhaar is being used

Image
Today, the Aadhaar card has become our identity. The Aadhaar card is being used as a document for all activities from the bank. For this we take our Aadhaar authentication. In such a situation, the wrong people can use our base and the money lying in our bank can also be withdrawn. This fraud is generally common with people who have bank accounts in Jan Dhan . By our identification with Aadhaar, any other person can also be used in any other wrongdoing.    Therefore it becomes necessary to know where our Aadhaar is being used. So let's see how we can see where our Aadhar is being used. For this, you have to follow all the steps given below carefully -- Step 1  : First of all, you have to go to the official website of Aadhaar uidai, click on the link given below.                                  https://resident.uidai.gov.in                 ...

कही आपका आधार गलत जगह तो यूज़ नहीं हो रहा , अभी जाने आपका आधार कहाँ कहाँ यूज़ हो रहा है

Image
आज  आधार कार्ड  हमारी पहचान बन गया है। हर जगह हमें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड जरुरी हो गया है  बैंक से लेकर सभी कार्यो हेतु दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा है।  इसके लिए हमें अपने आधार का ऑथेंटिकेशन लिया जाता है। ऐसे में हमारा आधार का उपयोग गलत लोग भी कर सकते है और हमारे बैंक में पड़े धनराशि भी निकला जा सकता है।  खासकर उन लोगो के साथ ये धोखा आम बात है जिनके बैंक खाता जनधन में है। आधार से हमारी पहचान से कोई दूसरा व्यक्ति भी अन्य किसी गलत कार्यो में उपयोग कर सकता है।  अतः यह जानना आवश्यक हो जाता है की हमारा आधार  कहाँ - कहाँ  यूज़ हो रहा है।   तो चलिए देखते है की हम किस तरह देख सकते है की हमारा आधार कहाँ - कहाँ यूज़ हो रहा है।  इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी Ste ps  को ध्यान पूर्वक फॉलो करने होंगे  -- Step 1  : सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट  uidai    पर जाना होगा इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे                      ...