अभी पता करें आपके कॉलेज में कितने छात्रों का e-Kalyan से पैसे आ गए है । पता करें की आपका पैसा अभी कहाँ पर है।
अगर आप भी झारखण्ड e-Kalyan स्कालरशिप में आवेदन किया है और स्कालरशिप के पैसे अभी तक नहीं आये है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े बताये गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। हम आपको इ-कल्याण से जुडी सभी update देने वाले है। इ-कल्याण 2020 -21 के सत्र का आवेदन Covid-19 की वजह से देर से शुरू की गई थी। इसी वजह से सारे प्रोसेस होने में बिलम्ब हो रहा है। हालाँकि अब छात्रो के बैंक अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गए है। लगभग 70 % से ज्यादा छात्रों के अकाउंट में पैसे आ चुके है। अगर आपका आवेदन काफी दिन से Final Approved by AA Officer हो चूका है इसके बावजूद भी अभी तक आपके अकाउंट में पैसे नहीं आये तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। अभी धीरे- धीरे सभी छात्रों को पेमेंट किया जा रहा है। आप देख सकते है की आपके कॉलेज के कितने छात्रों को अभी तक उनके अकाउंट में पैसे आ चुके है और कितनो का आना अभी बाकी है। अगर आप झारखण्ड के निवासी है तथा झारखंड में ही किसी कॉलेज में पढ़ते या झारखण्ड के बाहर किसी कॉलेज में अपनी पढाई करते है। आपने e-Kalyan Scholarship 2020 -21 के आवेदन किया है तो आप यह देख स...