झारखण्ड सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओ को बेरोज़गारी भत्ता
इस योजना के तहत वे युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है या अपनी नौकरी किसी कारणवश खो चुके है ,उन्हें 5000 से लेकर 7000 तक राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की घोसणा की गई है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति जो बेरोजगार है कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करना आवश्यक है। ऐसे युवा जिनके पास ये डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं है वो जल्द ही तयार कर ले।
युवाओ को बेरोजगारी भत्ता तबतक दिया जायेगा जबतक उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल जाती। इस राशि से बेरोजगार युवा अपने दैनिक खर्चो में उपयोग कर पाएंगे तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
आइये योजना से जुड़े मुख्य बाते जानते है :
- योजना के तहत राज्य सरकार ने बेरोजगार युवा जिनके पास स्नातक तक की डिग्री हासिल है उन्हें 5000 रुपए (Unemployed youth who have a bachelor's degree up to Rs 5000) तथा जो युवा स्नातकोत्तर तक की पढाई के वावजूद भी बेरोजगार है उन्हें सरकार द्वारा 7000 रुपए देने की प्रावधान है (There is a provision of giving Rs 7000 by the government to the youth who are unemployed despite studying up to post-graduation.)।
- एक वयक्ति इस योजना का लाभ 2 वर्ष तक ही उठा सकता है।
- पिछले वर्ष कोरोना की वजह से इस योजना को रोक दिया गया था। इस वर्ष 1 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है।
- इस योजना के लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है।
Data for the unemployment allowance
- Total Registered Candidate : 883231
- Live Candidates : 752437
- Total Employers : 1796
- Candidate placed : 45528
इस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक आकउंट (किसी भी बैंक का आधार से लिंक होना चाहिए )
- अगर कोई तकनिकी योग्यता है तो प्रमाण पत्र
- अगर आवेदक स्पेशल केटेगरी से है तो (विधवा , जनजाति, दिव्यांग इत्यादि का प्रमाण पत्र )
- झारखण्ड के अस्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर (3 साल से अधिक होने पर रिन्यूअल करना आवश्यक है )
- एफिडेविट ( शपथ पत्र जिसमे ये लिखा हो की आवेदक के पास किसी भी प्रकार का रोजगार उपलब्ध नहीं है और न ही किसी पद पर स्थित है )
इस योजना के लिए योग्यता क्या है
- इस योजना के तहत आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक शिक्षित होना चाहिए यानि उसके पास स्नातक या स्नाकोत्तर तक की डिग्री होना अनिवार्य है।
- आवेदक का वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा तक का नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड तथा राशन कार्ड होना आवशयक है।
- उनके पास वर्तमान में कोई नौकरी नहीं हो यानि वो बेरोजगार हो।
- आवेदक के पास झारखण्ड राज्य का आवासीय प्रमाण पत्र ( रेसीडेंशल सर्टिफिकेट ) होना आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जो युवा आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकता है या अपने जिले के नजदीकी नियोजनालय में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज खुलेगा उसमे आपको New Job Seeker का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करे , तत्पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP को डालने के बाद verify वाले बटन पर क्लिक करे
- आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे पूछी गई सारी डिटेल्स सही सही से भरने होंगे। personal details, educational details, residential details , registration details इत्यादि जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद registration कन्फर्मेशन वाला पेज खुलेगा , इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इसे आप कही लिख ले या कॉपी करके मोबाइल में कही सेव कर ले।
- अब फोटो अपलोड करने का option दिखाई देगा , फोटो अपलोड करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करे।
इस तरह से आप झारखण्ड रोजगार वाले पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे।
अब पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है इसके लिए आपको पुनः official वेबसाइट पर जाकर login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन कर सकते है।
Jharkhand Rojgar Official Website : https://rojgar.jharkhand.gov.in/
Comments
Post a Comment
Don't hesitate to ask any questions. Write down in comment section.